क्रांति के चयन पर छतरपुर में जश्न, हुई आतिशबाजी
छतरपुर की उभरती क्रिकेटर क्रांति गौड़ के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन से जिले में उत्साह का माहौल है। 21 वर्षीय ऑलराउंडर के श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर, मिठाई बाँटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया। डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया और सचिव व कोच राजीव बिल्थरे को हार पहनाकर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएँ देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही युवाओं ने शहर के स्टेडियम में भी क्रांति की इस उपलिब्ध का जश्न मनाया। क्रांति के चयन पर पूरे जिले में खुशी की लहर है, और लोग सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक क्रांति को शाबाशी दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों और खेलप्रेमियों ने क्रांति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर छतरपुर का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।
