12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

लवकुशनगर नगरपरिषद सीएम हेल्प लाइन मै नंबर बन

लवकुशनगर /मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महादेव प्रसाद अवस्थी के कुशल नेतृत्व में नगर परिषद लवकुशनगर ने सीएम हेल्पलाइन की हाल ही में जारी ग्रेडिंग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। साथ ही, उनके मार्गदर्शन में हरपालपुर नगर परिषद को भी “ए ग्रेड” प्राप्त हुआ है।

सीएमओ श्री महादेव प्रसाद अवस्थी ने इस उपलब्धि के लिए नगर परिषद लवकुशनगर एवं हरपालपुर के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के टीमवर्क, समर्पण और उत्कृष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी इसी समर्पण और परिश्रम के साथ कार्य करते हुए दोनों निकाय अपनी श्रेष्ठता बनाए रखेंगे।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल द्वारा नगर परिषद लवकुशनगर को बधाई एवं निरंतर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *