रणविजय की टीम ने परचम लहराया
छतरपुर। रिटायर्ड कर्नल डीके मिश्रा के नाती और बेटी स्वाति – मोहित पाल के सुपुत्र रणविजय और उसकी ईगल रोबोटिक टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक चैंपियनशिप में दो कैटागिरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छतरपुर निवासी कर्नल डीके मिश्रा की बेटी दामाद अमेरिका में निवासरत हैं। उनके होनहार बेटे रणविजय जो मात्र अभी 12 साल के हैं, उन्होंने अपनी टीम को विजय श्री दिलाई।इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 169 देशों से आए 400 से अधिक प्रतिभागी टीम ने 30 कैटागिरी में भाग लिया था। जिसमें रणविजय और उनकी ईगल रोबोटिक टीम ने 2 कैटागिरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेटे की इस गौरवशाली उपलब्धि पर कर्नल डीके मिश्रा जी को सभी इष्टमित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
