निगम ठेकेदार की मौत का मामला: दिल का दौरा या एसिड पीने से गई जान
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम के वरिष्ठ ठेकेदार के मौत मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. मामले में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और तमाम साक्ष्य सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, यह पहला मामला नहीं है कि किसी सरकारी विभाग से जुड़े ठेकेदार की संदिग्ध मौत हुई हो. इससे पहले भी कई बार ठेकेदारों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया और ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जहां 2 दिन पहले नगर निगम के वरिष्ठ ठेकेदार अमरजीत सिंह भाटिया उर्फ पप्पू की मौत हो गई. पूरे मामले में एसिड पीने से मौत हुई है या फिर दिल का दौरा पड़ने से इसको लेकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट की जांच पड़ताल की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि अभी पूरा परिवार काफी शॉक में है. इसी कारण से किसी भी तरह के कोई बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. जल्द पूरे मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और तमाम सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की नगर निगम से लांड्री थी और इसी के चलते हुए तनाव में चल रहा था. फिलहाल इन तमाम तत्वों के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी वह करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बात कही है.
