अयोध्या से आए अक्षत कलश की हुई पूजा
सीहोर। भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहा है। सीहोर जिले में अयोध्या से भगवान राम की जन्मभूमि मंदिर से 10 से अधिक अक्षत कलश की आज जिले के मनकामेश्वर मंदिर में पूजा हुई। इसके साथ ही इन अक्षत कलशों का मंदिरों में वितरण किया गया।
अयोध्या से भगवान राम की जन्मभूमि से आए अक्षत कलशों की जिले के मनकामेश्वर मंदिर में पूजा पाठ की गई। जिसमें से अक्षत के माध्यम से अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्य अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिले भर के प्रमुख मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़े आयोजनों की तैयारी की गई है। इन आयोजनों में रामायण पाठ भजन कीर्तन महा आरती जैसे कार्यक्रम शामिल है।
