रुपयों से भरा बैग पलक झपकते चुरा ले गए चोर
पन्ना। मध्य प्रदेश में शहरों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही लूट और चोरी की वारदात के कारण लोगों में भय का वातावरण है। ताजा मामला पन्ना से समाने आया है। यहां 72 हजार रुपयों से भरा बैग पलक झपकते चोर ले कर फरार हो गया। जिसके बाद से ही जिले में हड़कंप का माहौल है।
ये घटना अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेण्ड की है। जहां ई-रिक्शा में किराने का सामान लोड करते समय पलक झपकते ही किराना व्यापारी के 72 हजार रुपयों से भरा बैग चोर ले कर रफूचक्कर हो गया। इस घटना से जिले में हड़कंप का माहौल है। वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं। वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।
