व्यापारियो के दहसत दूर करेगी विधायक ललिता यादव
छतरपुर /विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हटवारा स्थित गांव की देवी से महलों तक सभी व्यापारियों से मिल कर बिना किसी भय के व्यापार करने के लिए आश्वस्त करेंगीं। विधायक गांधी चौक, रामगली बजरिया, कोतवाली होते हुए महलों तक व्यापारियों से मिलेंगीं।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि पार्टी मीटिंग की वजह से वे भोपाल मे थी। उन्होंने कहा कि वे शहर में होतीं तो 21 अगस्त को मुस्लिम समाज द्वारा कोतवाली पर हमला करने के दौरान तत्काल प्रशासन के साथ होती और छतरपुर का माहौल किसी भी हाल मे बिगड़ने नही देतीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस प्रकार का षड्यंत्र रचा है प्रशासन उनसे पूरी सख्ती से निपट रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपराधियों से सख्ती निपटने और अमन चैन बनाये रखने के निर्देश दिये है।
