शोपीस उपपंजीयक कार्यालय में सिर्फ दो दिन होती है रजिस्ट्री
लवकुशनगर। कहने को तो लवकुशनगर में उप पंजीयक कार्यालय है और यहां पर बकायदा उप पंजीयक के रूप में संजीव विमोचन तिवारी पदस्थ है। पर यह कार्यालय सिर्फ शोपीस है यहां रजिस्ट्री का काम केवल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरूवार को किया जाता है। बाकी दिनों में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान भटकते हुए नजर आते हैं।
बताया जाता है कि प्रशासन ने जिस संजीव विमोचन तिवारी की उप पंजीयक के रूप में यहां तैनाती की है वह मुख्य रूप से बिजावर तहसील में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं, जिस कारण केवल सप्ताह में 2 दिन ही वे लवकुशनगर स्थित उप पंजीयक कार्यालय में अपनी सेवाएं दे पाते हैं। सूत्र बताते हैं कि कई बार वे इन दो दिनों में भी नहीं आते जिस कारण हितग्राहियों को न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि उनका धन और समय भी अनावश्यक रूप से नष्ट होता है। किसानों के बार-बार उप पंजीयक कार्यालय में चक्कर काटने से उनके कृषि कार्य भी प्रभावित होते हैं।
