12/12/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नेत्रदानी सार्थक टिकरिया की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को समापन हुया

 

छतरपुर/ नेत्रदानी सार्थक टिकरिया की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह दिनांक 22.07.24 से प्रारंभ 29 जुलाई 2024 को समापन हुया । कथा वाचन पं. श्री ओमप्रकाश शर्मा जी के मुखारविंद से हुआ। 29 तारीख को दोपहर 3:00 बजे से पूजन उपरांत भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधुओ, परिवार जनों, रिस्तेदारो, इष्ट मित्रों ने प्रसाद ग्रहण किया।
दिनांक 28.07.24 को नेत्र दानी सार्थक जी का निर्वाण दिवस होने पर वृक्षारोपण, रक्तदान व नेत्र दान संकल्प पत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि श्री के के गौतम जी ADPO डा. आर पी गुप्ता जी CMHO डा कपिल खुराना जी डा.आशीष शुक्ला के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। माल्यार्पण उपरांत आलोक टिकरया ने स्वागत भाषण व कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। व वताया की यह सार्थक बेटे की प्रेरणा से ही कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य बंधु, समाज सेवी, पत्रकार उपस्थित रहे व अपने अपने विचार रखे। अमित जैन जी ने रक्तवीर दल के प्रयासों पर, डा कपिल जी ने नेत्रदान की उपयोगिता पर, डा. शुक्ला जी ने रक्तदान की आवश्यकता पर, डा गुप्ता जी स्वस्थता को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गौतम सर ने कहा इतने बड़े आयोजन के बाद सभी दान देते हैं किन्तु टिकरया परिवार ने नए दान (रक्तदान व नेत्र दान) देकर शहर में अनोखा उदाहरण व संदेश दिया। विक्रम सर ने भी धार्मिक आयोजन में वृक्षारोपण, रक्तदान व नेत्र दान संकल्प पत्र शिविर की प्रशंसा की व कहा कि यह सार्थक जी को परिवार ने प्रेरणात्मक कार्यक्रम कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। यह परिवार हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है युवा बेटे के निधन पर नेत्र दान कर व आज यह सभी कार्यक्रम कर समाज में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक आम का पौधा डीसेंट इंग्लिश स्कूल में लगाया गया व पौधे को पेड़ बनाने का का संकल्प लिया गया। रक्तदान कार्यक्रम में सौम्य टिकरया, स्वस्ति टिकरिया,अनुष्का टिकरिया, पार्थ टिकरिया, शौर्य टिकरया, अभय टिकरिया, अमन जैन, सविता अग्रवाल, प्रियंक पिपरशानियां, कामना पिपरशानियां, राकेश खर्द ग्वालियर, बंदना कंथारिया झांसी, पीयूष गुप्ता, राजीव महेश्वरी, हरिराम पटेरिया, बागेश शर्मा, आर्यन सिंह व नाथूराम कुशवाहा ने रक्तदान कर हमेशा रक्तदान करने का संकल्प लिया। नेत्र दान संकल्प पत्र भी कई लोगों ने भरकर प्रेरक वन कार्य करने का संकल्प लिया। सभी कार्यक्रम में शहरवासियों के योगदान के लिए आलोक टिकरया परिवार ने सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *