12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

समिति प्रबंधक देवरा को निलंबित करने के दिए निर्देश, उपार्जन केन्द्र मै पाई गई थी गम्भीर अनियमितता

छतरपुर/ बिजावर/कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में सेवा सहकारी समिति देवरा तहसील बिजावर में सरसों, चना, मसूर उपार्जन केन्द्र की शिकायत की जांच की गई। जिसमें कृषक पंजी में कई कमियां पाई गई। जांच के आधार पर कलेक्टर श्री जी.आर. ने उक्त समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए है। 22 मई 2024 को शिकायत की जांच एसडीएम बिजावर श्री विजय द्विवेदी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री जी.एस. पटेल द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जांच में सेवा सहकारी समिति देवरा तहसील बिजावर के समिति प्रबंधक श्री रामकिशोर पाठक मौके पर उपलब्ध पाए गए। उपार्जन केन्द्र पर कृषक उपार्जन पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें किसानों के हस्ताक्षर, खसरा नम्बर, बोया गया रकवा एवं किसानों से संबंधित अन्य जानकारी पंजी में प्रदर्शित होना नही पाया गया। कृषकों के पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज रिकार्ड में उपलब्ध नही पाए गए। उपार्जन केन्द्र पर लेखा पंजी नियमानुसार संधारित होना नही पाई गई। उपार्जन केन्द्र संचालन में की गई उपरोक्त अनियमितताओं के संबंध में समिति प्रबंधक श्री रामकिशोर पाठक के विरुद्ध उपायुक्त सहकारिता को निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *