12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

राज्य आनंद संस्थान द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न

 

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घुटन और तनाव से मुक्त होने हेतु सम्मिलित पुलिस बल को अल्पविराम कार्यक्रम बताया कारगर

छतरपुर। पुलिस लाइन परिसर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को आयोजित एकदिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि जीवन में तनाव और घुटन कम करने के लिए अल्पविराम जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण है, सर्वाधिक इमरजेंसी ड्यूटी पुलिस विभाग की है,जहां छुट्टी के लिए ड्यूटी को टाला नहीं जा सकता है।* पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने बताया कि अपराध और अपराधियों के बीच लगातार काम करते रहने से भी मन खराब होता है। ट्रांसफर का डर भी बना रहता है। इन कठिन परिस्थितियों में खुद पर काम करने की जरूरत है, अल्पविराम जैसे कार्यक्रम खुद को सहज और आनंदित रखने के लिए सहयोगी हैं।

आनंद क्या है, और यह कैसे घटना और बढ़ता है के माध्यम से प्रतिभागियों को शांत समय देकर उनके अनुभव सुने, सम्मिलित प्रतिभागियों ने कहा कि उनके आनंद का आधार उनका परिवार है वह परिवार के साथ होते हैं तो आनंद में होते हैं मित्रों का साथ भी आनंद बढ़ता है खेलने घूमने फिरने से भी आनंद बढ़ता है। प्रतिभागियों के *फीडबैक सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही व्यवहारिक है और इसमें प्रतिभागियों से बहुत कुछ एक्सरसाइज कराई गई है जिससे उनका ध्यान अपने खुद के जीवन की ओर गया है और उन्होंने खुद में परिमार्जन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है इसलिए पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में अब यह कार्यक्रम माह में दो बार आयोजित किया जाएगा इस हेतु उन्होंने सूबेदार प्रभा सिलावट को आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी से समन्वय कर नियमित कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।*

राज्य आनंद संस्थान की ओर से जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी, आनंदम सहयोगी रामकृपाल यादव, शिव नारायण पटेल और केएन सोमन ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न कराया। सूबेदार प्रभा सिलावट सहित छतरपुर पुलिस इकाई के पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी सम्मिलित हुवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *