कोरोना काल में बंद हुए में स्टेडियम में आज भी आम जनता के लिए लगा ताला
छतरपुर। जिले के नौगांव नगर के एक मात्र राजा यादवेन्द्र सिंह स्टेडियम पर कोरोना काल के बाद से आज तक आमजन के लिए ताला लटका हुआ है। स्टेडियम पर प्राइवेट क्रिकेट एकेडमी संचालक ने कब्जा कर रखा है।
नगर पालिका की इस लापरवाही का नतीजा है कि जहां आमजन स्टेडियम में नहीं जा पा रहे हैं, बच्चे खेल नहीं आया रहे वहीं एकेडमी संचालक बच्चों से प्रशिक्षण के नाम कर मोटी फीस वसूलकर बाहर की टीमों को बुलाकर स्टेडियम जैसी सुविधा देने के नाम पर उनके मैच करने का भी चार्ज वसूल रहा है। यह मामला सामने आने कर कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को स्टेडियम खाली कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीएम ने भी सीएमओ से बात कर स्टेडियम सभी के लिए खोलने की बात कही है। यहां बता दें कु शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा दो दशक पहले विधायक निधि, सांसद निधि सहित अन्य निधियों से यूनियन ग्राउंड का विकास करते हुए राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम का निर्माण कराया था। स्टेडियम में कोरोना काल के बाद से कोई गतिविधि नहीं हुई। बीते वर्ष एक बार फिर से मेला महोत्सव के तहत दो वर्षों बाद क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था। 2स्टेडियम में प्राइवेट क्रिकेट अकादमी संचालक सत्येंद्र जड़िया ने कब्जा कर रखा है। वह यहां अनाधिकृत रूप से प्राइवेट एकेडमी का संचालन कर रहा है। इतना ही नहीं एकेडमी संचालक द्वारा स्टेडियम की व्यवस्था के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में सुबह शाम खेलने आने वाले बच्चों के लिए स्टेडियम ग् के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है। यदि कोई बच्चा खेलने के उद्देश्य से ग्राउंड पर पहुंच जाता है तो एकेडमी संचालक के द्वारा उसे बाहर कर दिया जाता है।
इनका कहना है
हमने स्टेडियम किसी को किराए पर नहीं दिया है और न ही किसी का कब्जा है, स्टेडियम नगर पालिका की सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति है, यदि फिर भी एकेडमी संचालक के द्वारा बच्चों के खेलने पर प्रतिबंध लगाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ग्राउंड पब्लिक के लिए खुला है यदि कोई समस्या आती है तो हमें बताएं।
नीतू सिंह
सीएमओ, नौगांव
किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर कोई प्राइवेट व्यक्ति कब्जा करता है तो गलत है, स्टेडियम में खेल जैसी सुविधाएं सभी के लिए होती है, सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है, हम सीएमओ से बात करके स्टेडियम आम जनता के लिए खुलवाते हैं।
विशा माधवानी
एसडीएम ,नौगांव
दिखवाते हैं की आखिर पूरा मामला क्या है, सीएमओ की निर्देशित करता हूँ।
संदीप जीआर
कलेक्टर ,छतरपुर
