टेंट मै चल रहा था दारु का ठेका, अफसरो नें उखाड़ा टेंट जप्त कर ली शराव
छतरपुर: छतरपुर जिले में आबकारी विभाग के नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा सरेआम नियमों का उल्लंघन कर शराब की दुकान को टेंट में संचालित करने का मामला सामने आया है। पहली नजर में तो टेंट में शराब की दुकान का यह नजारा देख लोग हतप्रभ रह गए और कौतूहल चर्चा का विषय बन गया। फिर यह मामला परिंदा पोस्ट के संज्ञान में आया तो आवकारी विभाग को अवगत कराया और मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि इस तरह कोई भी दुकान नहीं चला सकता और मामले में तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
●आवकारी उपयुक्त बोले..
मामले में आवकारी विभाग के अपर्ड आयुक्त VR वैध ने बताया कि मामले की जानकारी लगाने पर आवकारी उपनिरीक्षक सौरभ सिंह को भेजा गया है वह कार्यवाही कर रहे हैं।
●यह है पूरा मामला..
नजारा और मामला छतरपुर जिला मुख्यालय के नौगांव रोड पर 12 किलोमीटर दूर देवपुर तिगेला के आगे जहां टेंट में दारू का ठेका चलाया जा रहा है।
दरसल जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम महेवा में शिवम मिश्रा के नाम ठेका स्वीकृत हुआ है। और यह दुकान वहां चल नहीं रही थी जिसके चलते दुकान को ठेकेदार ने NH सड़क किनारे स्वतः टेंट लगाकर शिफ्ट कर ली जबकि यह आवकारी नियमानुसार गलत है। जिसके चलते आवकारी विभाग के उपनिरीक्षक सौरभ सिंह और उनकी आवकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए माल को जप्त कर टेंट को उखाड़ फेंका गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
●उपनिरीक्षक बोले..
आवकारी उपनिरीक्षक सौरभ सिंह की मानें तो मामले की जानकारी लगाने पर कलेक्टर संदीप जी आर और आवकारी अपर आयुक्त VR वैध के आदेश पर यह छापामारा गया है। मामले में पंचनामा बनाकर शराब, माल को जप्त किया गया है अग्रिम कार्यवाही आवकारी नियोमों की विभिन्न धाराओं के तहत की जायेगी अभी विवेचना और कार्यवाही जारी है।
