12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सपा सांसद आज़म खान की मुश्किल और बढ़ सकती है पहुंच सकती है सीबीआई जांच की आंच

सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आजम खां की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वक्फ की संपत्तियों में हेराफेरी के मामले को लेकर रामपुर के थाना अजीमनगर में दर्ज एक मुकदमे को भी सीबीआई अपने हाथ में ले सकती है। आपको बता दे कि
लखनऊ निवासी जमीर नकवी की शिकायत पर पिछले साल आजम खां,अपनी पत्नी तजीन फात्मा, तथा बेटे अब्दुल्लाह खान,और शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के तत्कालिक चेयरमैन वसीम रिजवी, तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी के अलावा वक्फ बोर्ड के चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

जमीर नकवी का आरोप था कि दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के द्वारा मिलीभगत कर शत्रु संपत्ति को पहले वक्फ बोर्ड की संपत्ति में दर्ज किया गया और उसके बाद संपत्ति को समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद आजम खाॅ ने अपने जरूरत हिसाब से उपयोग किया। सीबीआई अब इस मामले में दस्तावेज खंगाल रही है।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जब हेराफेरी की बात कही जा रही है , उस वक़्त वर्तमान सपा सांसद आजम खां सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और वक्फ विभाग भी उनके ही पास था। वहीं, प्रयागराज (इलाहाबाद) लखनऊ में दर्ज जिन एफआईआर की जांच सीबीआई कर रही है, उस दौरान भी आजम खान ही वक्फ बोर्ड के मंत्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *