12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- ईवीएम को लेकर जनता के मन में शंका होने से देश का लोकतंत्र हो रहा है कमजोर

लखनऊ. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद विपक्षी दलों के नेता EVM में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा एक वीडियो शेयर कर लिखा कि EVM को लेकर जनता के मन में शंका होने से देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. बैलेट पेपर से चुनाव लोकतंत्र में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए जरूरी है. तकनीकी के माध्यम से घपलों-घोटालों की खबर आम बात हो गई है, तो फिर ईवीएम शक के घेरे से बाहर कैसे हो सकता है. देश में ईवीएम को लेकर एक जनमत कराने की आवश्यकता है.

सपा प्रमुख ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को सिर्फ़ सरकार चुनने का ही अधिकार नहीं होता, चुनने के तरीके और चुनने के माध्यम को चुनने का भी अधिकार होता है. इसी के आधार पर दुनिया के विकसित देशों ने ईवीएम के स्थान पर फिर से बैलेट पेपर यानी मतपत्र से चुनाव कराना शुरू कर दिया है. बैलेट पेपर निर्वाचन की सत्यता का पुख़्ता सबूत होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *