एक फीसद वोट मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता गली से बाहर नही निकल पा रहे : कपिल सिब्बल
जानेमाने सुप्रीम कोर्ट वकील और कांग्रेस नेता कविल सिव्वल ने कांग्रेस हाई कमान पर निशाना शाधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक फीसदी वोट मिलने से बहुत परेशान है वो गली से बहार नही निकल पा रहा है उन्होंने कहा कि विहार चुनाव परिणाम से पूरे देश के कांग्रेस के लाखो करोङो कार्यकर्ता बहुत दुखद महसूस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ता ने दीपावली भी नही मनाई। कहा गई उनकी दीपावली।
उन्होंने एक सवाल के कहा कि मैंने कभी गांधी फ़ैमिली मे कुछ नही कहा है राहुल गांधी जी ने तो डेढ़ साल पहले ही कह दिया था कि मै पार्टी अध्यक्ष नही बनना चाहता ।
पार्टी मुझसे बात नही करती मैंने जब चिठ्ठी लिखी थी तब भी मुझसे किसी ने बात नही की थी न कोई बात करता है
मै चाहता हूँ कि संवाद हो बात हो सभी पार्टी नेताओं से मै ये मानता हूँ अगर सभी नेताओं से बात होगी तो निश्चित रूप से परिणाम अच्छे होंगे
एक निजी चैनल को दिए इन्टरव्यू में उन्होंने ये सब बात कही।
AVSNEWS24 की विशेष रिपोर्ट
