चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों की जांच लगभग पूरी, जांच में महाप्रबंधक उद्योग की अनेक गड़बड़ियां उजागर होने के आसार
छतरपुर। चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों के हस्तांतरण में गड़बड़ी की जांच 4 महीने बाद लगभग पूरी होने को है। जांच में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की तमाम गड़बड़ी उजागर होने के आसार हैं।
गौरतलब है कि चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों में हेराफेरी की अनेक शिकायतें मिलने पर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर ट्रेजरी आफिसर वीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने करीब 4 महीने पहले 15 सितंबर 2023 को नौगांव रोड स्थित जिला उद्योग एवम व्यापार केंद्र के कार्यालय पहुंच कर अनेक फाइलें जप्त कर जांच शुरू कर दी थी। सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान टीम को प्लाटों के आवंटन में हेराफेरी के साक्ष्य मिले हैं। सूत्रों की मानें तो प्लाटों के आवंटन में अनियमितताएं मिलने के साथ ही स्वीकृत नक्शे में छेड़छाड़ कर सड़क तक बदल देने की कलाकारी उजागर हुई है। उद्योग विभाग के कमिश्नर से इजाजत लिए बगैर प्लाटों का हस्तांतरण कर शासन को भी राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है।
इस संबंध में जांच अधिकारी ट्रेजरी आफिसर वीके श्रीवास्तव का कहना है कि उद्योग विभाग की जांच लगभग पूरी हो गई है और वे शीघ्र ही कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
