दिव्यांगों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू करेगा सीआरसी , सीआरसी में दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए मुफ्त मिल रहीं विभिन्न सुविधाएं
छतरपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मन्त्रालय द्वारा वर्ष 2023 में छतरपुर में खोले गए समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) में दिव्यांगजनों के विशेष शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु संसाधन केन्द्र के रूप में कार्य किया जा रहा है। इस केंद्र के भवन का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है फ़िलहाल यह केंद्र महल स्थित पुरानी तहसील में चल रहा है। सीआरसी के डायरेक्टर डॉ राजमणि पाल ने बताया कि जल्द ही दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए सहायक यंत्रों को उपलब्ध कराने के साथ सीआरसी में दिव्यांगों को रोजगार, उनके पुनर्वास, शिक्षा और उनके कौशल विकास की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क दी जा रहीं हैं। सीआरसी में शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास, मनोवैज्ञानिक सेवाएँ, व्यवहार परिमार्जन, प्री स्कूल काउंसलिंग, फिजियोथेरेपी, कृत्रिम अंग निर्माण, विशेष शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण सेवाएँ, स्पीच और हियरिंग, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण सहित अनेक सुविधाएं दिव्यांगों को मुहैया कराई जा रहीं हैं। डॉ राजमणि पाल ने बताया कि सीआरसी में देश के किसी भी क्षेत्र के दिव्यांग आकर सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। सीआरसी में अभी 19 लोगों का स्टॉफ दिव्यांगों को अपनी सेवाएं दे रहा है। सीआरसी में धीरे-धीरे स्टॉफ बढ़ने पर अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
सीआरसी में विशेष शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नीरज मधुकर ने मौके पर सुविधाएं प्राप्त कर रहे कुछ दिव्यांगों बच्चों से मिलवाते हुए उनमे हुई प्रोग्रेस से अवगत कराया। उन्होंने चंदला के बच्चे को बुलाकर बताया कि उसे बिलकुल सुनाई नहीं देता था जिससे उसे हियरिंग उपकरण प्रदान किए गए जिससे उसकी श्रवण शक्ति बढ़ गई है। सीआरसी की सुविधाओं का लाभ उठाने फोन 07682-298339 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
