कंपनी की कॉपी बेचने पर 2 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ब्रांडेड कंपनी अंडर आर्मर (Under Armour) के टी शर्ट की कॉपी बेचने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फर्जी बाल बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब एक लाख से अधिक का कॉपी माल भी बरामद हुआ है।
इंदौर में अंडर आर्मर का एकमात्र ऑथराइज्ड शोरूम है। इसके बावजूद बाजार में 500 रुपये प्रति शर्ट के हिसाब से कॉपी माल बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कंपनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया।
कोतवाली पुलिस ने अंडर आर्मर ब्रांड की फर्जी टी-शर्ट बेचने के मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब एक लाख से ज्यादा का फर्जी माल जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
