12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

किसानों से औने-पौने दामों में उपज खरीद रहे बिचौलिए, प्रशासन ने जब्त किया अवैध धान

शहडोल। धान खरीद के लिए भले ही शासन की ओर से समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया हो, लेकिन इस मूल्य पर अपनी उपज बेच पाना अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के लिए सपना बना हुआ है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है। जंहा एक सक्रिय कथित बिचौलिए किसानों के घर के सामने मिनी ट्रक लगाकर उनकी धान को औने पौने दाम पर खरीद कर रफूचक्कर होने की फिराक पर था। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई कर मिनी ट्रक का पंचनामा कर जब्त किया।

दरअसल शहडोल जिले के बकहो नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 4 झगरहा खाले मोहल्ला मे एक राज कुमार गुप्ता नामक कथित बिचौलिया भोले भाले किसानों के घरों के सामने एक मिनी ट्रक लगाकर उनके खून पसीने से उगाई गई धान को औने पौने दाम में खरीद कर किसानों और शासन दोनों को चुना लगा रहा था।

तभी गांव में एक जागरूक ग्रामीण ने बिचौलिए की इस करतूत की जानकारी जिला मुख्यालय में बैठे बड़े अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व कृषि मंडी इंस्पेक्टर ने धान लोड मिनी ट्रक का पंचनामा किया। साथ ही जब्त कर कर्रवाई करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

बतादें कि, प्रशासन किसानों की धान खरीदने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन करा निर्धारित उचित मूल्य पर धान खरीदी करती है। इसी प्रकार यदि कोई व्यापारी किसी किसान की धान खरीदना चाहता है तो व्यापारी को किसान से अनुबंध कराने के बाद ही उस किसान की धान खरीद सकता है। लेकिन शहडोल मे बिचौलिए सभी नियम कानून को दरकिनार करते हुए किसानों के खून पसीने फसल को औने पौने दाम में खरीदकर किसान व शासन प्रशासन को चूना लगा रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *