कांग्रेस विधायक के बयान पर BJP का पलटवार, केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार
भोपाल. आज मध्य प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति के बाद नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए. जिसके बाद प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सदन में अभिभाषण हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस का बयान आया है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा था कि अभिभाषण केंद्र का था या राज्य का. पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र था. लाडली बहन योजना का अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं हुआ.
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी विधायक ललिता यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. केंद्र की योजनाओं का भी जिक्र होना चाहिए. वहीं लाडली बहना योजना बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव साफ कर चुके हैं कोई योजना बंद नहीं होगी. लाडली बहन योजना भी बंद नहीं होगी, कांग्रेस भ्रम फैला रही है.
