CM डॉ. मोहन यादव ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को किया नमन
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विजय दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक में शहीदों को नमन किया।यादव सुबह शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पहुंचे और वहां पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया।
इस दौरान सीएम ने कहा आज भारत के गौरव का दिन है। आज सेना ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया था।आज पराक्रम की पराकाष्ठा का दिन है। सेना के तीनों अंगों ने आज पराक्रम दिखाया था। पाकिस्तान की 93 हजार सैनिकों को बंधक बना लिया था। चंगेज खान के प्लान को भारतीय सेना ने फेल कर दिया था। आज के दिन हम अमर शहीदों को स्मरण कर रहे हैं। जिन्होंने हमें यह गौरवशाली दिन दिया है।
