रात्रि ग्रस्त के दौरान सक्रिय पुलिस ने एटीएम चोरी की योजना को किया निष्क्रिय
शीघ्र ही मौके पर पहुंची थाना गुलगंज पुलिस, चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चोर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
छतरपुर l थाना गुलगंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि दौरान सघनता एवं बारीकी से गश्त, रोड पेट्रोलिंग, चेकिंग कार्यवाही जारी थी। गस्त के दौरान आज दिनांक 14/12/2023 रात्रि करीब 02 बजे थाना गुलगंज पुलिस को भनक लगी की एटीएम स्थल गुलगंज में कुछ संदेही पहुंचे हैं, एवं चोरी की घटना की फिराक में है। एवं नजदीकी एटीएम के सुरक्षा गार्ड से भी छीना झपटी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एटीएम स्थल पर पुलिस शीघ्र ही पहुंची। पुलिस को आता देख चोरी की फिराक में आरोपी चोर घटना स्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र मार्गो एवं गलियों में सघनता से चोरों की तलाशी की गई। चोरों द्वारा एटीएम मशीन से चोरी हेतु छेड़छाड़ की गई थी, रूपए पैसे चोरी नहीं कर पाए हैं। थाना गुलगंज पुलिस ने थाने में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 457,380,511 भादवि पंजीबद्ध कर पृथक पृथक पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तेजी से तलाश प्रारंभ कर दी है।
