6 से 22 जनवरी तक जोड़े जाएंगे वोटर लिस्ट में नाम
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट का काम शुरू कर दिया है। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक जिले के 2049 मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठेंगे जो नए नाम जोड़ेंगे, नाम काटेंगे, नाम पते में बदलाव सहित पोर्टल लिस्ट से जुड़े अन्य अपग्रेडेशन के काम करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरी हो रही है वे 06 से 22 जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे। 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। वहीं 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक मतदात केंद्रों का वेरीफिकेशन किया जाएगा।
