मीट दुकानदारों से की खुले में मांस न बेचने की अपील
भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने खुले में मांस-मटन की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। जिसे लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं अब इसके समर्थन में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच भी उतर गया है। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच पुराने शहर के मीट दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि खुले में मांस की बिक्री न की जाए। साथ ही सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े इसके लिए पहल की जा रही है। साथ ही नियम उल्लंघन पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम बनते ही आदेश जारी किया था कि खुले में मांस और मटन की बिक्री नहीं की जानी चाहिए।
