महाकाल की शरण में जाएंगे CM मोहन यादव
भोपाल। डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज बुधवार को पद की शपथ ले ली है. इसके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक नए मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 2 बजे तक उज्जैन जाएंगे. जहां महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे. जिसके बाद प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे. मोहन यादव शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बार बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचेंगे. महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद तुरंत भोपाल के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद आज ही दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे. जहां सीएम मोहन यादव की पहली बैठक होगी.
गौरतलब है कि डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.
