लिव-इन में रह रही युवती की हत्या
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसकी पहचान निकिता प्रजापति निवासी सागर के रूप में की थी। वहीं मृतिका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 8 साल पहले ही उनके लिए मर चुकी थी, जब उसने पति से तलाक लेकर किसी और के साथ भाग गई थी।
बता दें कि 2 दिन पहले इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हुई निकिता प्रजपति निवासी सागर की हत्या के बाद पुलिस अब पूरे मामले की अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला लिविंग रिलेशनशिप में जिस युवक के साथ रह रही थी उसके नाम पते की कोई भी जानकारी ना ही मकान मालिक के पास थी और ना ही महिला ने किसी और को दी थी।
पुलिस को गुत्थी सुलझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद जब परिजनों को सौंपने के लिए बुलाया तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब उनकी लड़की ने 8 साल पहले उनका घर छोड़ा था पति से तलाक लिया था तब से ही वह अलग-अलग लोगों के साथ रहने लगी थी। इसीलिए उससे सभी रिश्ते तोड़ दिए थे। वह अब उसका शब्द लेने को तैयार नहीं है।
अब पुलिस महिला के शव को दफनाने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर पुलिस को मृतिका के एक रील बरामद हुआ है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने की बात कही है।
