खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन, प्रशासन ने साधी चुप्पी
मुरैना। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रेत माफियाओं का कहर देखने को मिल रह है। इन दिनों बेखौफ रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। ताजा मामला मुरैना का है। जहां चंबल नदी से बड़े पैमाने पर रेत का खनन किया जा रहा है। वहीं प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों ने रेत के खनन को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
इधर रेत के अवैध कारोबार पर खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत माफिया बौखला गए है। रेत से भरे ट्रेक्टर पकड़ने पर रेत माफिया ने खनिज विभाग के स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोपियों ने होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट कर जबरन ट्रेक्टर ट्राली खाली करवा कर छुड़ा के फरार हो गए।
बतादें कि, चंबल संभाग में चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर रेत माफिया सक्रिय हो गए है। प्रतिबंधित घाटों से रेत निकालने का सिलसिला फिर शुरु हो गया है। माफियाओं द्वारा घड़ियालों के लिए संरक्षित चंबल नदी से रेत का खनन बड़े पैमाने पर कर रहे है। जिसके कारण संरक्षित जलीय जीव के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। बतादें कि, लंबे समय से राजघाट से रेत निकालने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ था।
