12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

युवक ने किया सुसाइड, भाई को लोकेशन भेज खुद को मारी गोली

ग्वालियर। मध्य परेश केग्वालियर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 20 साल के युवक ने खुद को सीने में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले  अपने भाई (बुआ के बेटे) को मोबाइल पर अपने सुसाइड करने के स्थान की लाइव लोकेशन भेजी थी। साथ ही बहन को कॉल कर बोला-मां का ख्याल रखना। इसके बाद खुद का कट्‌टे से गोली मार ली।

मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर बायपास पर सिरोल स्थित हवेली रिसॉर्ट के पास हुई है। जब तक उसका भाई स्पॉट पर पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी उसका भाई, उसे बाइक पर लादकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

मृतक थाटीपुर के अशोक कॉलोनी में रहने वाला अभिषेक गिरी (20) है, जोकि बिना बताए घर से निकला और दोपहर डेढ़ बजे के करीब उसने परिजनों को कॉल कर सुसाइड करने की जानकारी दी। बेटे द्वारा किए कॉल पर आत्महत्या की बात सुनकर परिजन हक्के-बक्के रह गए। इसी दौरान मृतक की बुआ के बेटे ने उसकी लोकेशन परिवार में शेयर कर दी। तभी परिजन फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और अभिषेक को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर सिरोल थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक की टीम को डेड हाउस बुलाया। जहां टीम ने बतौर साक्ष्य मृतक के हैंड स्वैप कराए।

यह बात आई सामने

युवक द्वारा की गई आत्महत्या के पीछे कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है। यह बात बह पता चली है कि कुछ दिन पहले उसे देखने लड़की वाले आए थे, जिसके बाद से युवक की घर में कुछ अनबन सी चल रही थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *