निराश ना हो लोकसभा के लिए जुट जाएं, कल खुद छिंदवाड़ा से करेंगे शुरुआत
भोपाल। पीसीसी चीफकमलनाथ रविवार को दिल्ली से भोपाल वापस लौट आए हैं। यहां उन्होंने बंगले पर देर शाम बैठक ली, जिसमे विधानसभा चुनाव में हारे और जीते हुए नेता शामिल हुए। सभी नेताओं से कमलनाथ ने कहा निराश ना हो लोकसभा के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा चुनाव में इंदिरा गांधी और संजय गांधी को भी हार मिली थी। बता दें, नाथ के दिल्ली जाते ही उनके इस्तीफे की खबरें सामने आने लगी थीं कहा जा रहा था कि आलाकमान के कहने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बाद में उनके मीडिया विभाग ने इस खबर का खंडन किया था।
सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव तक नाथ की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सुरक्षित हो गई है। पार्टी उनके नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में है। कमलनाथ खुद भी कह चुके हैं कि दिल्ली से वापस आकर वे अब लोकसभा की तैयारी करेंगे। इसकी शुरआत वे प्रदेश में दौरे करने के साथ करेंगे। कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए कहा था। बता दें, कांग्रेस के पास अभी प्रदेश में 29 में से लोकसभा की सिर्फ एक सीट है।
वहीं इधर कमलनाथ भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। 12 दिसंबर से वे मध्य प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा से 12 दिसंबर से दौरे शुरू करेंगे। 12 दिसंबर जुन्नारदेव, 13 दिसंबर सौंसर, पांढुर्णा और वे छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे। वहीं 14 दिसंबर को चौरई और अमरवाड़ा, 15 दिसंबर को परासिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का अभार जताएंगे। बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस को सातों सीटों पर जीत मिली है।
