बीजेपी विधायक दल की बैठक की तैयारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने एवं सीएम की घोषणा के पहले पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक से पहले विधायकों का सामूहिक लंच और फोटो सेशन होगा। सोमवार को दोपहर एक बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायकों का लंच और शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायकों को दोपहर एक बजे लंच में शामिल होने के निर्देश दिए है। लंच के बहाने बीजेपी विधायकों की एकजुटता दिखाने की कोशिश की जाएगी।
वहीं कल की विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी में तैयारियां तेज हो गई है। बैठक के बाद विधायकों के साथ पर्यवेक्षक फोटो सेशन करेंगे। बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय के गार्डन में 163 से ज्यादा कुर्सियां लगाई जा रही है। बता दें कि बीजेपी के 163 विधायक चुनकर आये हैं। बीजेपी कार्यालय पहुंचने वाले सभी रास्तों में बीजेपी के झंडे और बैनर लगाए गए हैं। सभी नेताओं के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं।
