सिर्फ इस बात को लेकर पति पत्नी ने महिला की कर दी चप्पलों से पिटाई
निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सड़क पर एक साइड चलने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पति पत्नी ने एक महिला को चप्पल और जूते से जमकर मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये मामला निवाड़ी जिले के थाना जेरोन का है। जहां पीड़ित सविता अहिरवार उम्र 30 साल ने अपने आवेदन में बताया कि, वह निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र स्थित ममोरा गांव में रहती है। सविता ने भूपेंद्र सिंह यादव और उसकी पत्नी अनीता यादव निवासी ममोरा पर मारपीट करने और गाली गलौच का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति की जमीन और भूपेंद्र सिंह की जमीन लगी हुई है। सविता का आरोप है कि जब वह अपने पति और जेठानी के लड़के प्यारेलाल के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही थी, उसी वक्त भूपेंद्र सिंह और उसकी पतनी अनीता ट्रेक्टर पर आए और सड़क पर एक साइड में चलने की बात को लेकर विवाद करने लगे। जब सविता ने कहा कि मैं तो साइड में ही चल रही हूं, यह बात भूपेंद्र को अच्छी नहीं लगी और वो गाली गलौच करने लगा।
जब सविता ने इसका विरोध किया तो भूपेंद्र और उसकी पत्नी ट्रेक्टर से उतरे और सविता की लात घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से सविता को जांघ, हाथ और सर पर गंभीर चोंट आई है। इतना ही नहीं भूपेंद्र ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर भूपेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
