खाद की कालाबाजारी, 75 यूरिया की बोरी जब्त, जांच में जुटी पुलिस
मैहर। एक और जहां प्रदेश मे किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है वहीं खाद की कालाबाजारी भी जोरों पर की जा रही है। ताजा मामला मैहर के रामनगर से सामने आया है। जहां लोड पिकअप वाहन के साथ 75 यूरिया खाद की बोरी जब्त की गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल मैहर जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरपाटन एसडीओपी ने 75 बोरी यूरिया खाद से साथ एक लोड पिकअप वाहन को पकड़ा। बतादें कि वाहन के पास कोई मौजूद नहीं था। जिसके बाद यूरिया खाद से लोड पिकअप वाहन को थाने में जाकर खड़ा किया और इसकी तलाशी लेना शुरू किया गया।
वहीं वाहन में लोड यूरिया के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक किसी व्यापारी के द्वारा अवैध तरीके से यूरिया ले जाई जा रही थी। बतादें कि, बारिश शुरू होते ही किसान को खेतों में यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ने लगती है। व्यापारी खाद गोदाम से लेकर अन्य जगह स्टॉक कर उन्हें महंगे दामों में बेचते है।
पकड़ी गई खाद के लिए अधिकारियों ने किसान का इंतजाम किया लेकिन देर रात तक न कोई किसान आया और न ही वाहन चालक। जिसके बाद एसडीएम ने खाद के वाहन को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है। फिलहाल पूरे मामले पर रामनगर थाना पुलिस जांच कर रही है, बताया जा रहा है की केंद्र से व्यापारी द्वारा किसानों के हक मे मिलने वाली खाद की कालाबाजारी करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।
