लोकसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेसः निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने आएंगे पर्यवेक्षक
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly election) में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में बुरी तरह हार के बाद निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने पर्यवेक्षक आएंगे। 15 दिसंबर के बाद लोकसभा वार बनाए गए पर्यवेक्षक (Observers) जिले में पहुंचेंगे।
दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षक बूथ स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से सुझाव लेंगे। पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं से कमियों को दूर करने के संबंध में सुझाव भी लेंगे। प्रदेश के जिलेवार कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक की रिपोर्ट हाईकमान को देगा। बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्यप्रदेश में 29 में से सिर्फ एक सीट मिली थी। पिछली बार की हार से सबक लेते हुए पार्टी इसबार बहुत पहले ही लोकसभा की तैयारी में जुट रही है। पार्टी के पर्यवेक्षक लोकसभा चुनाव तैयारी के साथ साथ कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी करेंगे।
