लोकसभा चुनाव से पहले जन-जन तक पहुंचाई जाएगी केंद्र की योजना
भोपाल। देश भर में निकाली जा रही है भारत संकल्प यात्रा को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 12:30 बजे बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को लेकर चर्चा करेंगे। इस यात्रा के जरिए केंद्र की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास को आम लोगों को परिचित कराने के लिए मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन किया गया है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से गुजर कर केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएगी।
यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बतादें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए केंद्र की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही जनकल्याण योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा।
