दलित विधायक के मुंह पर पोती कालिखः बीजेपी ने बताया निंदनीय, बोलीं- दिग्गी को माफी मांगना चाहिए
भोपाल। मध्यप्रदेश में दलित विधायक फुल सिंह बरैया के मुंह पर कालिख पोतने वाले मामले में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेका दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का दलित विरोध चेहरा एकबार फिर उजागर हुआ है। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि दलित समाज के मुख्यधारा से जुड़ जाए। कांग्रेस की सोच अंग्रेजों की और मानसिकता शोषण की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर दिग्विजय सिंह से माफी मांगने कहा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि- राजा दिग्विजय सिंह जी ने रोकने की बजाय, खुद अपने हाथों से एक दलित नेता फुल सिंह बरैया के मुंह पर कालिख पोती….? बेहद निंदनीय… कांग्रेस को इसके लिये मांफी मांगना चाहिये…. दिग्विजय सिंह कहते थे कि कपड़े उसके फटना चाहिए जिसके बी फॉर्म पर हस्ताक्षर हो, तो फिर मुंह काला फुल सिंह बरैया का क्यों….?
