12/13/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

राजनगर में खुली आजीविका संगम स्वाद दीदी केंटीन, विधायक पटैरिया ने फीता काट कर किया सुभारम्भ

छतरपुर /म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला छतरपुर के राजनगर तहसील प्रांगण में आजीविका स्वाद संगम दीदी कैंटीन का शुभारंभ राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम ने बताया कि कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में विभिन्न शासकीय परिसरों में आजीविका मिशन के माध्यम से आजीविका स्वाद संगम दीदी कैंटीन की स्थापना की जा रही है।
गत वर्ष जनवरी में एस.पी. ऑफिस में कैंटीन स्थापित की गई थी जो सफल रूप से संचालित है। अब राजनगर तहसील में स्थापित की गई है। पदम सी.एल.एफ के द्वारा स्थापित उक्त कैंटीन का संचालन साईं बाबा स्वसहायता समूह पहाड़ी बावन द्वारा किया जा रहा है। लगभग 10 लाख की लागत से स्थापित उक्त कैंटीन हेतु मिशन से 5.69 लाख स्वीकृत किए गए हैं शेष राशि का इंतजाम समूह सदस्यों ने स्वयं के अंशदान और बैंक ऋण के माध्यम से किया है। संचालन हेतु समूह की तीन महिलाओं को होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भोपाल से 15 दिन का प्रशिक्षण भी कराया गया है।
मुख्य अतिथि के संदेश के रूप में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना है कि समाज मे आय के समस्त क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए। उसी संकल्पना को साकार करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत हैं। शासकीय परिसरों में प्रतिदिन हजारों लोग अपने कार्य के लिए आते हैं उन्हें इस कैंटीन से उचित दर पर नाश्ता और भोजन सामग्री मिल सकेगी और स्वसहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नमः शिवाय अरजरिया ने उद्बोधन में कहा कि स्वसहायता समूहों की महिलाएं वल्लभ भवन भोपाल एवं सी.एम हाउस भोपाल में भी कैंटीन का संचालन कर रहीं हैं। अन्य रेस्टोरेन्ट और दीदी कैंटीन में अंतर है कि दीदी कैंटीन में महिलाएं अपनत्व और वात्सल्य से भोजन निर्माण करतीं हैं जिससे उसकी अलग ही मिठास हो जाती है।
शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री पटेरिया के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजनगर जीतेन्द्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खजुराहो, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रचना पटेरिया, पूर्व साडा अध्यक्ष अवध अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही तहसीलदार धीरज गौतम, सीईओ जनपद पंचायत राकेश शुक्ला और मिशन की जिला इकाई से जिला प्रबंधक प्रतिमा गुप्ता, सहायक जिला प्रबंधक वंदना जैन, ब्लॉक से पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सोनिया चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह बघेल, कमलेंद्र परमार और अभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *