खाद लेने जा रहा किसान हादसे का शिकार, बेटी क़ी मौत
छतरपुर /महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूडा निवासी खेमचंद्र रैकवार उम्र 23 वर्ष जो दिनांक 8 दिसम्बर को खाद लेने मोटरसाइकिल पर सबार होकर अपने साथी सत्यम कुशवाहा के साथ लवकुशनगर जा रहे थे इस दौरान उमरया गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ई रिक्शा से बाइक जा टकराई और खेमचंद रैकवार के सिर में और सीने में गंभीर चोट आई घायल अवस्था में छतरपुर जिला अस्पताल लाए जहां हालत गंभीर होने से ग्वालियर रेफर किया गया, रास्ते में 10 दिसंबर को किसान बाबूलाल रैकवार के बेटे प्रेमचंद रैकवार ने दम तोड़ दिया वहीं सत्यम को मामूली चोट आई
