आकांछी युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य में छतरपुर को मिली तीसरी रेंक
इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दी बधाई
छतरपुर /कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में नवंबर माह 2025 में युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेला में आकांक्षी युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर प्रदेश में जिले ने 3वीं रैंक हासिल की है। इस उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए रोजगार आयुक्त म.प्र. गिरीश शर्मा ने कलेक्टर छतरपुर के कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र भेजा है। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन को भी प्रशंसा पत्र भेजा है। कलेक्टर श्री जैसवाल ने जिले को प्राप्त हुई उपलब्धि के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है। अगस्त, सितंबर माह में भी इस उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर को प्रशंसा पत्र मिल मिल चुका है।
