केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा आज
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम (MP assembly election result) आने के बाद मुख्यमंत्री के नामों को लेकर सियासी चर्चा गर्म है। नेताओं सहित लोगों में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा करेगी।
इनमें मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्य भी शामिल है। बीजेपी तीन राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम घोषित करेगी। राजधानी दिल्ली में आज शाम 4 बजे बीजेपी की अहम बैठक होगी। बैठक में तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। बता दें कि तीनों राज्यों की जनता को सीएम के चेहरे और नाम को लेकर बेस्रबी से इंतजार है। हर जगह सिर्फ अगले सीएम को लेकर ही चर्चा हो रही है।
