12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

शादी के आठवें दिन पति ने किया ये काम, आहत होकर पत्नी ने लगा ली फांसी

एक नवविवाहिता ने शादी के आठवें दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति शराब पीकर घर आ गया था. इसका पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट कर दी. इससे आहत होकर पत्नी ने गले पर दुपट्टे से फंदा कस लिया और कमरे में लगे पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. जानकारी होने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पति पर दहेज की मांग करने और शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

पूरा मामला यूपी के आगरा का है. यह घटना 6 दिसंबर रात 12 बजे की है. जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया की रहने वाली 22 वर्षीय संध्या की शादी 29 नवंबर 2023 को ज्ञानेंद्र से हुई थी. उसकी ससुराल रतनपुरा में है. पति ज्ञानेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. स्वजन ने पुलिस को बताया कि शादी में लाखों रुपए का दहेज दिया था. इसके बाद भी पति और ससुराल वाले उसे शादी के दूसरे दिन से ही परेशान करने लगे. संध्या 30 नवंबर को विदा होकर ससुराल गई थी.

3 दिसंबर को वह मायके आई थी. 5 दिसंबर को पति ज्ञानेश मायके से संध्या को लेकर गया था. बुधवार रात पति शराब पीकर घर आया था. संध्या ने शराब पीने का विरोध किया तो पति और ससुराल वालों ने उसे पीट दिया. बुधवार रात 12 बजे संध्या ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. दुपट्टे से गले में फंदा कस पंखे से लटक आत्महत्या कर ली. ससुराल वालों ने स्वजन को फोन कर संध्या के फांसी लगाने की सूचना दी. स्वजन मौके पर पहुंचे तो पति फरार हो गया. पुलिस ने उसे आधी रात को पकड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *