नरेंद्र सिंह तोमर से मिले वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री पद को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इसी जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. बीजेपी में अब CM के चेहरे के लिए अटकलों का दौर चल रहा है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) दिल्ली दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की.
दरअसल, सीएम फेस को लेकर बीजेपी के आलाकमान का मंथन जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री पद की चर्चाओं के बीच वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात के कई सियासी मयाने निकाले जा रहे हैं. ऐसे में चर्चा ये भी है कि नरेंद्र सिंह तोमर एमपी के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. वहीं इस मुलाकात के बाद वीडी शर्मा ने सोशल साइट एक्स (X) पर लिखा कि आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से भेंट की.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सामने आ रहा है. भोपाल से लेकर दिल्ली तक मुलाकात का दौर जारी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन के अंदर बीजेपी आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है.
