12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कन्हैया के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देंगे मोहन

-प्रतीक खरे 

छतरपुर / शनिवार को अजेय योद्धा महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर “हुक्कू हुक्कू पालकी जय कन्हैया लाल की”के गगन भेदी उद्घोष से गुंजायमान होंगी क्योंकि यशोदा नंदन कन्हैया का राजनैतिक जन्मदिन हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाया जाना है | इस ख़ास मौके को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे | हमारे बुंदेलखंड में परम्परा है कि ज़ब भी हम किसी जन्मोत्सव में शामिल होते है तो कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देते है | पूरा छतरपुर मुख्यमंत्री मोहन की बंद मुठ्ठी में छिपी गिफ्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है | कोई कह रहा है मुख्यमंत्री जी तोहफे के रूप में छतरपुर को संभाग का दर्जा जरूर देंगे | कोई कह रहा है मुख्यमंत्री जी राजनैतिक साजिश का शिकार होकर जन्म लेने से पहले ही दफना दिये गये फ्लाई ओवर को पुनर्जीवित करने की दिशा में कोई पहल करेंगे |

मुख्यमंत्री जी आप मोहन हैं और मनमोहन के दधिखाना महोत्सव में पधार रहे है तो छतरपुर का मन मोह कर जरूर जाइएगा | हम छतरपुर वासी बेहद भोले है | हम लोग हमेशा छले गये है | आप छलिया के जन्मोत्सव में पधार रहे हैं फिर भी हम छतरपुर वासियों को उम्मीद है कि आप हमें कोई ना कोई ना भूलने वाली सौगात जरूर देंगे | मुख्यमंत्री जी जिन लाड़ली बहिनों के असीम स्नेह से आप को प्रदेश की सत्ता का शीर्ष सिंहासन मिला है आप को पता है उनकी लाड़ली बेटियां दो सौ साल पुराने जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं | कभी भी धरासाई होने की अवस्था में पहुंच चुके इस भवन में ढाई हजार से भी ज्यादा बेटियां पढ़ती हैं | यहां पढना इन बेटियों की इसलिए भी मजबूरी है क्योंकि तीन लाख से भी अधिक आबादी वाले इस शहर में बेटियों के पढ़ने के लिए एक मात्र यही कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल है | दूसरे कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का सपना कब साकार होगा यह किसी को नहीं पता | मुख्यमंत्री जी अगर इन बेटियों की पढ़ाई के लिए आपके पिटारे में कोई गिफ्ट हो तो हमारे शहर की बेटियां उसे रक्षाबंधन का उपहार समझ कर आप को खूब खूब आशीष देगी | मुख्यमंत्री जी राजनैतिक शून्यता के साये में जी रहे हम छतरपुर वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात तो मिल गई है पर यह सौगात आधी अधूरी और लूली लगड़ी है, क्योंकि यहाँ सिर्फ पढ़ाई होना है इलाज नहीं | हम बुंदेलखंडियो को पढ़ाई से ज्यादा इलाज की दरकार थी अगर हो सके तो मेडिकल परिसर में ही सुपर स्पेशलीटी हॉस्पिटल बनवाने की गिफ्ट दे दीजिये |

पूछल्ला :-

मुख्यमंत्री जी कल ज़ब आप आएं तो बिना लाव लस्कर थोड़ा हाई-वे भ्रमण जरूर करें, यहाँ हमारे कान्हा को अत्यंत प्रिय गौवंश अलग अलग झुण्ड में आप को सहज ही विचरण करते हुए दिख जाएगा | इन गौमाताओं के लिए गौ शालाएं तो हैं पर उन्हें वहां भोजन नहीं मिलता,क्योंकि ऐ गौशालाएं किसी ना किसी समाज सेवी के लिए चरोखर का काम कर रही हैं, और सड़को पर विचरती यह गाये हर माह किसी ना किसी के माथे का सिंदूर पोंछ डालती है तो किसी की गोद सुनी कर देती हैं इसलिए गौशालाओं के नाम पर तिजोरियां भरने वालों को कन्हैया की जन्म स्थली भेजनें का काम सिर्फ आप कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *