12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

उपलब्धियों भरा रहा कलेक्टर पार्थ जैसवाल का एक साल का कार्यकाल, ज्वाइनिंग के 15 दिन बाद ही अग्नि परीक्षा में उतरे खरे

प्रतीक खरे

छतरपुर 5 अगस्त। कलेक्टर पार्थ जैसवाल का 1 साल का कार्यकाल उपलब्धियां भर रहा है। उन्होंने जहां अपने 1 साल के कार्यकाल में व्हीव्हीआईपी नेताओ के तीन-तीन दौरों को सफलता से हेंडिल किया तो वहीं अपनी ज्वाइनिंग के महज 15 दिन के भीतर कोतवाली पत्थर काण्ड जैसे उग्र आंदोलनों का भी डट कर सामना कर अग्नि परीक्षा में खरे साबित हुए। उन्होंने टीएल बैठकों के दौरान गलती पाए जाने पर जहां अधीनस्थ अधिकारियों को दण्डित भी किया तो वहीं उनके अच्छे कामों की सराहना भी की।
जनसुनवाई को ग्राउंड जीरो पर ले जाकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को न्याय देने का भी काम किया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के इस नए नवाचार की प्रदेश भर मे चर्चा हो रही है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एक ख़ास मुलाक़ात मे कहा कि मंगलवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली जन सुनवाई को ब्लॉक स्तर पर ले जाने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ की जहाँ पीडि़तों को जिला मुख्यालय तक आने मे जो समय और धन की बर्बादी होती थी उससे राहत मिली तो वहीं जिला स्तर के अधिकारी जनसुनवाई के बाद ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियो के कार्यो का निरीक्षण भी कर लेते हैं इससे कार्यो मे नीचे तक तेजी आई है। उन्होंने बताया कि गौरिहार और लवकुशनगर की जन सुनवाई मे कई ऐसे आवेदक आये जो मामूली कार्यो के लिए वर्षो से परेशान थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी शिकायते प्राप्त होती है उन्हें राजस्व की शिकायतो की संख्या सबसे ज्यादा होती है।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना का काम वृहद स्तर पर चल रहा है। इस परियोजना से संबंधित जो शिकायते थी उनमे अब काफी कमी आ गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए खुद उन्होंने 13 ग्रामो का पांच बार दौरा किया और एक एक समस्या को बारीकी से समझ कर उनका निदान किया। उन्होंने बताया इस परियोजना से प्रभावित 90 प्रतिशत लोगो को जमीनो के मुआवजे दिए जा चुके हैं, 50 प्रतिशत से भी अधिक लोगो को मकानों के मुआवजे दिए जा चुके है, विशेष पैकेज की प्रति परिवार साढ़े बारह लाख की राशि का वितरण का काम भी तेजी से चल रहा है। कलेक्टर पार्थ ने बताया कि उनके एक साल के अल्प कार्यकाल मे चार सीएम राइज स्कूल के भवन सौ प्रतिशत कम्प्लीट हो गये। सागर महोबा कबरई हाईवे के फैज 3 एवं 4 के निर्माण के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। जिला प्रशासन ने अधिग्रहित जमीन मालिकों को लगभग 90 करोड़ की राशि भी वितरित कर दी है। बताते चले की इस हाइवे के निर्माण मे ज़मीन अधिग्रहण के लिए लगभग 200 करोड़ का बजट जिला प्रशासन को मिला है। कलेक्टर ने इसी माह के अंत तक मुआवजे की सम्पूर्ण राशि वितरित हो जाने की संभावना जताई है।

जल्द शुरू होगा बरेठी सोलर पावर प्रोजेक्ट
एक सवाल के जबाव मे कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि बरेठी मे निर्मित हो रहे सोलर पावर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, दूसरे चरण मे प्लेट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इसी से जुड़ा एक प्राइवेट प्रोजेक्ट ईशानगर में बन रहा है जिसमे 500 से एक हजार लोगो को रोजगार मिलने की संभावना है। ईशानगर पावर स्टेशन कंपनी एनटीपीसी बरेठी में बनी बिजली को आगे सप्लाई करेगी। उन्होंने जिले भर में जल निगम और अरबन डबलपमेन्ट कम्पनी द्वारा घर घर नल से जल पहुंचाये जाने के कार्यो की मुक्त कंठ से जहां सराहना की तो वही शिक्षा और स्वास्थ्य पर बहुत अधिक काम किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

ई-लायब्रेरी इसी साल शुरू करना लक्ष्य

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि उनके कार्यकाल में बाल विवाह रोकने की दिशा में ठोस कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप जिलेभर में 45 बाल विवाह रोके गये। जबकि पिछले वर्ष सिर्फ 10 नाबालिगो को परिणाय सूत्र में बांधने से रोका गया था। उन्होंने बताया कि करीब 100 आँगनबाड़ी केन्द्रो की मदद से जिले की ऐसी गर्भवती महिलाओ को चिन्हित किया गया है जो डेंजर जोन मै है उन्होंने कहा कि ऐसी चिन्हित महिलाओ के प्रसव सुविधा सम्पन्न अस्पतालो में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है इससे मातृ और शिशु मृत्युदर में कमी आएगी। कलेक्टर पार्थ जैसवाल का लक्ष्य है कि ई-लायब्रेरी का इसी साल शुभारंभ हो जाये और मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *