तवादले के बाद भी कार्यमुक्त नहीं हुए दो पटवारी
-प्रतीक खरे
छतरपुर / छतरपुर तहसील क्षेत्र में दो पटवारी ऐसे हैं जिनके सामने प्रभारी मंत्री का आदेश बौना साबित हो रहा है | जून महीने में तबादला होने के बाद भी यह दोनों पटवारी आज भी छतरपुर तहसील में अंगद की तरह अपने पैर जमाऐ हुए हैं और जिम्मेदार भी उन्हें कार्य मुक्त नहीं कर रहे हैं |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 6 जून को पटवारीयों की तबादला सूची जारी हुई थी इस तबादला सूची में कुल 84 पटवारियो को स्थानांतरित किया गया था | जिसमें से 78 पटवारीयों को प्रशासनिक आधार पर और 6 पटवारी को स्वयं के व्यय पर स्थानांतरित किया गया था | अपर कलेक्टर के हस्ताक्षरों से जारी इस सूची में साफ लिखा था यह सूची प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित है और इसको तुरंत अमल में लाया जाए,इसके बाद भी सूची के क्रमांक 48 एवं 50 पर जिन पटवारीयों के नाम लिखे थे उन्हें आज तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है | बताया जाता है इस सूची में बृजेश अहिरवार को छतरपुर से नौगांव और मनोज कुमार साहू को छतरपुर से बक्सवाहा स्थानांतरित किया गया था लेकिन दो माह बाद भी इन दोनों पटवारी को कार्य मुक्त नहीं किया गया है | प्रभारी मंत्री के आदेश से स्थानांतरित हुए पटवारी को कार्य मुक्ति ना किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है जन चर्चा है की कार्य मुक्त न करने के एवज में भरी शुभ लाभ किया गया है |
