12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

हजारों श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के नारे के साथ हुई 10वीं विशाल बुंदेलखंडी कांवड़ यात्रा

छतरपुर में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के साथ विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई जो छतरपुर से 60 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के केदारनाथ के जाने वाले जटाशंकर धाम तक जाएगी।  लगातार 10वीं बार निकाली जा रही बुंदेलखंडी कावड़ यात्रा में जिले भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे । छतरपुर शहर के रामचरितमानस गल्ला मंडी मैदान में सभी श्रद्धालु एकत्रित हुए और उसके बाद कलश पूजन की साथी यात्रा का शुभारंभ हुआ।

 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू के नेतृत्व में यह कावड़ यात्रा लगातार 10वीं बार निकल गई है इस कावड़ यात्रा को बुंदेलखंडी इलाके की सबसे बड़े धार्मिक समारोह में भी गिना जाता है। हजारों की संख्या में निकले श्रद्धालुओं का नगर के लोगों समेत यात्रा मार्ग में सेंकड़ों जगह स्वागत हुआ और निशुल स्वल्पाहार समेत कई जगह भोजन व्यवस्था भी की गई थी।

यात्रा मार्ग में किसी को स्वस्थ समस्या हो तो उसके लिए 6 से ज्यादा एंबुलेंस की व्यवस्था समूचे यात्रा मार्ग में की गई है  इसके अलावा भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया और कई जगह पुलिस व प्रशासन की टीमें में यात्रा मार्ग में चलती दिखाई दी।

10 वर्ष पहले शुरू हुई है कावड़ यात्रा आज भी हजारों श्रद्धालुओं के साथ-साथ लाखों जिलेवासियों के लिए ईश्वर भक्ति का त्यौहार जैसा है। जिसमें सावन के महीने में कावड़ में जल लेकर हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के धाम जटाशंकर धाम जाते हैं जो बिजावर क्षेत्र में पड़ता है इसके साथ ही इस पूरी कावड़ यात्रा में शहर के साथ-साथ रास्ते में पढ़ने वाले दर्जनों गांव के लोग श्रद्धा भाव से कांवड़ यात्रा का स्वागत करते हैं और फूल इत्यादि बरसाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *