12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह, लग्जरी गाडिय़ों से रैकी करने के बाद करते थे चोरी

छतरपुर। बमीठा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़कर कई जिले में हुई कई बड़ी चोरियों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि यह गिरोह पिछले 2-3 महीनों से क्षेत्र में सक्रिय था और किराए की लग्जरी गाडिय़ों से रैकी करते हुए कई बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 35 हजार का इनाम घो?षित था। साथ ही 22 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति भी बरामद की है।
शनिवार की शाम को जिला मुख्यालय के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अगम जैन ने बताया कि पिछले दो महीनों में बमीठा थाना क्षेत्र के खजुराहो रोड, ग्राम टोरिया टेक, ग्राम गंज और ग्राम घूरा में हुई चोरियों की शिकायतों पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामले दर्ज किए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित कर 35,000 के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छतरपुर और पड़ोसी जिलों में दबिश दी। मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में सघन तलाश के बाद छह आरोपी इदरीश खान, सुभाष तिवारी, चेनू उर्फ चेहनू कुशवाहा, केशु कुशवाहा, ओम चौहान और मोहित उर्फ मुखिया अनुरागी सभी निवासी महोबा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि चोरों के कब्जे से टाटा सफारी, महिंद्रा टीयूवी300, दो 315 बोर देसी कट्टे, एक 12 बोर बंदूक, 22 कारतूस, लोहे का कटर और चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों सहित 22 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे किराए की गाडिय़ों से रैकी कर चोरी करते थे और ड्राइवरों को भी हिस्सेदारी देते थे। पकड़े गए चोरों से की गई गहन पूछताछ में छतरपुर जिले की 6 चोरियों सहित कुल 8 चोरियों का खुलासा हुआ है। चोरों ने जिले के बमीठा, लवकुशनगर, राजनगर, गंज और चंद्रनगर क्षेत्र में कई चोरियां की थीं। इस मामले में अभी चोरी का माल खरीदने वाले नवीन सोनी और रविंद्र सोनी निवासी चंदला और गिरोह का सदस्य राजेश कुशवाहा अभी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *