महिलाओं ने लगाया सावन मेला, शहर की महिला डॉक्टर्स ने कराया शुभारंभ
छतरपुर जिले में पिछले कई वर्षों से बीना प्लेटफार्म के अपना सूक्ष्म व्यवसाय चलने वाली महिलाओं को उचित स्थान दिलाने में प्रयास रत आध्या महिला समिति ने अपने साथ विभिन्न ब्रांड्स को एक स्थान पर लाकर सावन मेले की शुरुआत की है
यह सावन मेला तीन दिन 26 जुलाई से 28 जुलाई की शाम तक चलेगा। इस मेले में मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा संचालित उन सभी व्यवसायों को स्थान दिया गया है जिनमें बुंदेली सभ्यता की पहचान जैसे अचार, पापड़, बिजुरी, मसाले और घरेलू खाद्य पदार्थों के साथ साथ बैग, पेंटिंग और तमाम गिफ्ट आइटम व सजावट के सामन भी शामिल है ।
राखी भी नजदीक है इसीलिए राखियों की भी दर्जनों वैरायटियां उपलब्ध तो वहीं बच्चों के खिलौनों को भी आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। इस सावन मेले में रुई की बाती से लेकर फैशन और कपड़ों के कलेक्शंस भी शामिल हैं। सावन मेले में पूर्व नपा अध्यक्ष और छतरपुर जिले में महिला शशक्तिकरण की बड़ी पहचान अर्चना गुड्डू सिंह और 9 महिलाओं द्वारा संचालित आद्या महिला समिति के अलावा छतरपुर शहर के छोटे बड़े ब्रांड्स को शामिल किया है। जिनमें दिव्यता नेचुरल,क्रेजी क्राफ्ट,Beस्टेशन,श्री श्याम राजस्थानी पोशाक,
इंद्रा कलेक्शन, कारीगरी चिकनकारी जैसे और कई ब्रांड भी शामिल है।
इन सभी में कुछ स्टॉल ऐसे भी हैं जिनमें क्रिएटिविटी की झलक साफ तौर पर दिखती है और नए-नए इंडियाज को कैसे अपने घरेलू उपयोग के सामानों में अंकित किया जा सकता है वह भी उपलब्ध है। सावन मेला पिछले कई वर्षों से महिलाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने में बड़ा सहयोग देता आया है आज कार्यक्रम की शुरुआत शहर की जानी मानी महिला चिकित्सकों के द्वारा की गई जिनमें डॉक्टर नेहा दीक्षित,डॉक्टर रचना चौरसिया,डॉ आकृति रावत, डॉक्टर निधि रूसिया
, डॉक्टर अंबिका श्रीवास्तव और डॉक्टर रचना चौरसिया शामिल हुईं। यह सावन मेला शहर के सुप्रसिद्ध शहनाई गार्डन के प्रथम तल पर चलया जा रहा है और आम जनता के लिए यह दोपहर 12:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक लगातार तीन दिन तक चलेगा जिसका समापन 28 जुलाई की शाम को कर दिया जाएगा।
