12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

विधायक पटेरिया की मतंगेश्वर जलाभिषेक यात्रा 28 जुलाई को

छतरपुर / कम उम्र में विधायक बनकर विकास के बड़े कामों के जरिए किंग मेकर के रूप मे उभरे राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया सोमवार 28 जुलाई को मतंगेश्वर जलाभिषेक यात्रा निकलेंगे | इस यात्रा को लेकर गांव गांव मे तैयारी चल रही है | लगभग 22 किलोमीटर लंबी यह यात्रा राम जानकी मंदिर रंगवा से प्रारंभ होकर खजुराहो के प्रसिद्ध मातंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी |
क्षेत्र की खुशहाली और और प्राचीन परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य निकाली जा रही यह जलाभिषेक यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है | पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और वे यात्रा की जोरदार तैयारी में जुटे हुए हैं | विधायक अरविंद पटेरिया पिछले कई सालों से यह यात्रा निकालते आ रहे हैं इस वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली जाएगी | जानकारों का कहना है कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है बताते हैं की यात्रा 28 जुलाई को राम जानकी मंदिर रंगवा बांध से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगी और विधायक अरविंद पटेरिया की अगुवाई में सभी श्रद्धालु हर हर बम बम के जय घोस के साथ नाचते गाते हुए दुपहरिया, हरपुरा, इम्लहा, बमीठा, दसईपुरा,पीरा,पथरगुवा, टिकरी जंगीपुरा होते हुए पाषाण नगरी खजुराहो पहुंचेगी जहां विधायक अरविंद पटेरिया पवित्र जल से मतंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूरे क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे खजुराहो स्थित मातंगेश्वर महादेव मंदिर पूरे जिले के शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है बताते हैं कि यहां जो भी मुराद मांगी जाती है वह कभी खाली नहीं जाती |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *