12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कलेक्टर पार्थ जायस वाल की अनूठी पहल, अब अनुविभाग स्तर पर होंगी जनसुनवाई

छतरपुर /जिला प्रशासन छतरपुर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संवेदनशील है। ताकि जनता को अपनी मूलभूत समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान अनुभाग स्तर पर ही मिले और उन्हें जिला मुख्यालय की दूरी तय न करना पड़े। इसके लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन नया और अनूठा नवाचार करने जा रहा है। जिसकी शुरूआत आगामी मंगलवार से होगी। जनसुनवाई में जिला अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने यह नवाचार ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को होने वाली कठिनाईयों से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इससे लोगों के समय की भी बचत होगी।
प्रत्येक माह के मंगलवार को अलग-अलग अनुविभागीय कार्यालय चिन्हित किए गए हैं। जहां जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमजनता की समस्याओं को सुना जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार की निर्धारित तिथि अनुसार अपने अनुभाग में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे।

जुलाई एवं अगस्त माह का कैलेण्डर जारी, इस दिन (मंगलवार) यहां होगी जनसुनवाई

22 जुलाई 2025 मंगलवार को गौरिहार में, 29 जुलाई को लवकुशनगर में, 05 अगस्त को नौगांव में, 12 अगस्त को बिजावर में, 19 अगस्त को बड़ामलहरा में एवं 26 अगस्त 2025 को राजनगर में जनसुनवाई का आयोजन अनुविभाग एसडीएम कार्यालय में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *